Movie : Thodi Si Bewafai (1980)
Performers : Rajesh Khanna, Shabana Azmi
Singers : Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music by : Khayyaam
Lyrics : Sampooran Singh Kalra 'Gulzaar'
Appreciation Guide : Lyrics on the left are the male voice, those on the right are the female voice.
हज़ार राहें मुड़ के देखीं, कहीं से कोई सदा न आई |
बड़ी वफ़ा से निभाई तुमने, हमारी थोड़ी सी बेवफाई |
जहाँ से तुम मोड़ मुड़ गए थे, ये मोड़ अब भी वहीं पड़े हैं |
हम अपने पैरों में जाने कितने, भँवर लपेटे हुए खड़े हैं |
कहीं किसी रोज़ यह भी होता, हमारी हालत तुम्हारी होती |
जो रात हमने गुजारी मर के, वो रात तुमने गुजारी होती |
तुम्हें यह जिद थी की हम बुलाते, हमें यह उम्मीद वो पुकारें |
है नाम होठों पे अब भी लेकिन, आवाज़ में पड़ गयी दरारें |
_._._._._
तुम्हें यह जिद थी की हम बुलाते, हमें यह उम्मीद वो पुकारें
... this is the essence of a complete breakdown of any working relationship. No communication, no happiness. When I think about it, "Let's Talk" is one of the most cherished part of my relationships/friendships/comradeships and the likes.
No comments:
Post a Comment